राष्ट्र भाषा हिंदी
राष्ट्र भाषा हिंदी
हिंदी है आन हमारी,
हिंदी है शान ।
हिंदी से ही है ,
हम सब की पहचान ।
हिंदी ही है,
जो सब को ,
एकता के सूत्र में पिरोती,
हिंदी से ही है ,
मेरा देश महान।
हिंदी है आन हमारी ,
हिंदी है शान।
हिंदी न होती ,
तो न होता,
मेरा प्यारा हिंदुस्तान ।
हिंदी है आन हमारी ,
हिंदी है शान।
हिन्दी ही है,
जो सबके दिलों के
भेद मिटाती ,
सब के दिलों में ,
सुधा रस बरसाती।
रचती एक न्यारा जहान।
हिंदी है आन हमारी ,
हिंदी है शान ।
सरकारी कामकाज
व बोलचाल में ,
हिंदी को अपनाकर हम
बढ़ाएंगे हिंदी का मान।
हिंदी है आन हमारी ,
हिंदी है शान ।
हिंदी से ही है ,
हम सब की पहचान ।
आओ मिलकर सब ,
प्रण ले अभी ,
अपनी भाषा को,
दूसरी भाषाओं से ,
हीन न समझेंगे कभी।
हिंदी से ही है हमारे,
संस्कारों और संस्कृति त
की पहचान ।
हिंदी है आन हमारी
हिंदी है शान।
हिंदी से ही है,
हम सबकी पहचान ।
गर्व करके
हिंदी व हिंदुस्तान पर,
बढ़ाएंगे देश का मान।
हिंदी है आन हमारी ,
हिन्दी है शान,
हिन्दी से ही है
हम सबकी पहचान.....
