STORYMIRROR

bk SHRIVAS

Inspirational

4  

bk SHRIVAS

Inspirational

युवा आगाज

युवा आगाज

1 min
339


उठ जाग जाग मेरे देश के जवान।

तू सो रहा और सारा जग है परेशान।।

आलस के बाहों में क्यो तू सो रहा

नशों की सरिता में खुद को डुबो रहा

जाग जाग ........तू सो रहा और ......


यही समय है कुछ करके दिखाने का,

संग अपना नाम देश को चमकाने का।

तुझमे है ओ शक्ति तू खुद को पहचान,

बनाके इतिहास दिखा तू है भारत की शान।।

जाग जाग मेरे ......

तू सो रहा और .......


कर बहनों का इज्जत तू हो मान रखवाला ।

मिटा उनको करे जो अपमान हो मतवाला ।।

उठा शास्त्र अपनी शक्ति से न हो अनजान।

बन के फौलाद तू बना दे अपनी पहचान।।

जाग जाग मेरे ........

तू सो रहा ........


सारे जग को रोशन कर,

सूर्यमणि सा प्रकाश कर।


साहस का सरिता बहाकर,

देश वीर का आगाज कर।।


मत भूलो तुम उस देश के हो,

जहाँ महापुरुषों ने जन्म लिया


जाति धर्म की तोड़ दीवारें,

देश धर्म को अखंड किया।।


जाग जाग मेरे देश के जवान

तू सो रहा और जग है परेशान।


 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational