STORYMIRROR

Pinki Khandelwal

Inspirational

4  

Pinki Khandelwal

Inspirational

समाज की समृद्धि में बाधक तत्व...।

समाज की समृद्धि में बाधक तत्व...।

1 min
217


हमारी सोच समय के अनुसार बदलती रहती,

पर हमारा व्यवहार नहीं बदलता,

क्योंकि हम उसमें कोई बदलाव नहीं लाना चाहते,

जिस कारण समाज प्रगति नहीं कर सकता,


जैसा है चीजों को तरीकों को वैसा ही रखना चाहते हैं,

और हमारी मानसिकता भी उसी तरह हो जाती है,

समाज में बदलाव लाने से पहले खुद को बदलो,

कहना आसान है पर करके कोई नहीं देखना चाहता,


यह कारण है कि हमारा समाज प्रगति नहीं कर पाता,

यह कारण है कि हम समाज में कुछ बदलाव नहीं ला पाते,

क्योंकि हमारी मानसिकता उन तुच्छ चीजों पर केंद्रित है,

जिसको हम खुद ही नहीं बदलना चाहते।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational