STORYMIRROR

Jyoti Khari

Inspirational

4  

Jyoti Khari

Inspirational

बहन के लिए दिल से निकलती दुआ

बहन के लिए दिल से निकलती दुआ

1 min
265

मेरी प्यारी बहना आपके अंदर

एक अनोखी बात है

सच में

आपके अंदर कुछ तो खास है

आपकी भाषा में मुझे विविधता मिलती है

लेकिन

फिर भी इसमें कुछ भी दिखावा नहीं

सिर्फ और सिर्फ सच्चाई दिखती है

एक आशा मेरी

संपूर्ण जीवन कायम रखना

आपके अंदर हमेशा

प्रेम, सद्भावना और संस्कारों हों

और वह जो आपकी एक

ख्वाहिश है न

वो ख्वाहिश आपकी साकार हो

आपकी कामयाबी से आपकी पहचान हो

हमेशा आपका सम्मान हो

ज्योति के लिए

एक छोटी से ज़हमत करना

ईश्वर से कभी मांगना मत

सिर्फ शिद्दत से मेहनत करना

जीवन में

कठिनाई आने पर कभी ना होना हताश

क्योंकि

अंधकार के बाद ही आता है प्रकाश

उस जज्बे के साथ लिखना अपनी कहानी

बन जाए वो सभी के लिए

कामयाबी के निशानी

याद रखना माता-पिता का संघर्ष

ईश्वर से पहले

करना उन्हें नमन

यही आपकी

शुभचिंतक ज्योति का कथन...!!!! 



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational