गुरु की महिमा
गुरु की महिमा
गुरु की महिमा है अपरंपार
गुरु के बिना
सूना है यह संसार
गुरु ही है हमें
अच्छे बुरे की समझ सिखाता
गुरु ही है हमें
भवसागर से पार लगाता
गुरु है जिस इन्सान को
राह दिखाता
वो इन्सान
जीवन में कभी नहीं पछताता
गुरु की महिमा है अपरंपार
गुरु के बिना
सूना है यह संसार
गुरु ने ही हमें
अक्सर ज्ञान सिखाया
इस दुनिया में जीने के
काबिल बनाया
गुरु का न कभी
भूले से भी
करना तिरस्कार
गुरु की महिमा है अपरंपार
गुरु के बिना
सूना है यह संसार
गुरु ही है हमें
इस दुनिया के सारे
दुख - क्लेशों से
बचाता और लाता
सबके जीवन में
खुशियों की बहार
गुरु की महिमा है अपरंपार
गुरु के बिना
सूना है यह संसार
गुरु का हाथ है
जिस इंसान के सिर पर
उसका होता
सदा ही बेड़ा पार
गुरु की महिमा है अपरंपार
गुरु के बिना
सूना है यह संसार
इस जीवन में
और जीवन के बाद भी
गुरु सब का साथ निभाता
कभी न छोड़ता
जीवन रूपी नैया मझधार
गुरु की महिमा है अपरंपार
गुरु के बिना सूना है यह संसार।
