STORYMIRROR

Vijay Kumari

Others

4  

Vijay Kumari

Others

अधूरा

अधूरा

1 min
16

कुछ है जो अधूरा है 

जीवन का ,

हर एक सपना,

पूरा है l

फिर भी,

न जाने क्यों ?

यह लगता है l

सब कुछ ,

होते हुए भी ,

कुछ है,

जो अधूरा है l

जीवन में ,

इज्जत -शोहरत ,

धन -दौलत ,

सब कुछ मिला l

नहीं है ,

किसी से ,

कोई गिला l

फिर भी,

न जाने क्यों ,

यह लगता है ?

कि अब तक 

जो मिला है l

उसमें कुछ

तो है ,

जो अधूरा है l

भले ही,

जीवन का,

हर एक ,

सपना पूरा है ----



Rate this content
Log in