बसंत ऋतु
बसंत ऋतु
बसंत ऋतु
आई- आई -आई
सबकी मनोहर
वसंत ऋतु आई
है सब के दिलों में
नई उमंग
नई तरंग छाई
धरा भी है
पीली साड़ी
पहन कर मुस्काई
आई -आई- आई
धरा पर
बसंत ऋतु आई
चारों ओर है
हरियाली छाई
रंग बिरंगे पुष्पों की
खुशबू से बहार छाई
आई- आई -आई
धरा पर बसंत
ऋतु आई
धरती पर
हर फूल-फूल
और कलि- कलि
भंवरों के
गुजन से हर्षाई
आई -आई -आई
धरा पर बसंत ऋतु आई
रंग बिरंगी
तितलियां
बसंती हवा
संग झूमती
यो आई
ज्यो
मदमस्त बच्चों
की टोली
धूम मचाती आई
आई- आई -आई
धरा पर
बसंत ऋतु आई
बसंती हवा से पेड़ों की
झूले डाली -डाली
हर शाखा पर चहके
विहंगो की टोली
मतवाली
आई- आई- आई
धरा पर बसंत ऋतु आई ।
