STORYMIRROR

Sanjay kumar Yadav

Inspirational

4  

Sanjay kumar Yadav

Inspirational

डट कर सामना कर तो सही

डट कर सामना कर तो सही

1 min
390

डर कर क्यों भाग जाते हो

एक बार सामना कर तो सही

मन में पहले से क्यों हार मान जाते हो

डट कर सामना कर तो सही


क्या हुआ जो तुम एक बार गिर भी गए तो

दुबारा खड़े होकर चलो तो सही


ऐसे नहीं मिसाल बनता है दुनिया में कोई

कुछ तो अलग करके दिखाओ तो सही


माना की समंदर की लहरे बहुत तेज है

तुम उस लहरो में डुबकी लगाओ तो सही


ये लहरे तुम्हें समंदर के किनारे धकेलेगी जरूर 

तू चट्टान बन कर सामना कर तो सही


हार मान लेगी एक दिन ये समंदर भी तेरे आगे 

तेज लहरो से आगे तू निकल तो सही 


बैठे बैठाये कुछ नहीं मिलता इस दुनिया में 

अपने आप को उस लौ में जला तो सही..



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational