जीवन
जीवन
होती है खुशियाँ
जन्म जब है होता
बधाइयाँ ही बधाइयाँ
तब हर कोई देता।
बचपन होता
खेलो और खेलो
दोस्तो के साथ फिर
झुले ऐसे झुलो।
जिम्मेदारी भरा
होता है यौवन
प्यार भरा फिर
आता है सावन।
आखिरी राह पर देखो
खुद को पड़ता चलना
जो चाहे तुम करलो
जीवन फिर ना मिलना।
