STORYMIRROR

Sunita Katyal

Inspirational

5.0  

Sunita Katyal

Inspirational

जीवन में तरक्की के लिए

जीवन में तरक्की के लिए

1 min
1.4K


चाहते है गर जीवन में तरक्की करना

चाहते है दुनिया में कुछ खास करना

तो जीवन में तीन भावों को लाना होगा

आपको खुद को थोड़ा बदलना होगा।


जरूरी है जीवन में जागरूकता

जानिए अपने आस-पास के वातावरण को

जानिए अपने समाज और देश को

जानिए संसार को

जानिए अपने देश के नियम कानूनों को

तभी आप अपना और दूसरों को भला कर पाएंगे।


खुद पर विश्वास होना बहुत जरूरी

आगे बढ़ने के लिए इक पुख्ता सीढ़ी

फिर औरों पर भी विश्वास करना सीखना होगा

पर पहले इसके दूसरों को परखना भी होगा

बाद में इन विश्वस्त लोगों के साथ से

आप आगे और आगे बढ़ सकेंगे।


खुद निर्णय लेना

निर्णय लेने में इक ख़ास बात

खुद सही निर्णय लेना सीखना होगा

जैसे धीरू भाई अंबानी ने

सही समय पर कंपनी खोली,


जैसे सचिन तेंदुलकर ने सही समय पर

पढ़ाई छोड़ खेलना शुरू किया

आज उनके नाम को कौन नहीं जानता

जीवन में आगे बढ़ कर कुछ बड़ा करने के लिए

सही समय पर सही निर्णय लेना सीखना ही होगा।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational