जीवन में कुछ चीजें सम्भव नहीं होती
जीवन में कुछ चीजें सम्भव नहीं होती


जीवन में
कुछ चीजें
सम्भव नहीं होती
अपने प्रति लोगों की
धारणा को बदलना
दिल में
प्यार न हो किसी के
उसे पनपाना
दिल जो
मोहब्बत से भरा हो
उसमें नफरत की चिंगारी
भड़काना
दिल के किसी कोने में जो
दबी पड़ी हो बेइजहार
एक तरफा इश्क की
कसक किसी के बरसों से
उसे खींचकर
बाहर लाना
दिल किसी का जो हो
एक अथाह प्रेम का सागर
उसे मझधार में डूबने से
बचाकर
उसके जीवन की नैय्या को
सपनों की दुनिया से परे
एक हकीकत के धरातल के
सुख दुख के बिन्दुओं के शरारे और
अंगारे से
पटे किनारे पर लाकर
टिकाना।