STORYMIRROR

Anjana Gupta

Fantasy

3.4  

Anjana Gupta

Fantasy

जीवन की वास्तविकता

जीवन की वास्तविकता

1 min
566


जीवन आसान नहीं 

सुखो का बहार नहीं

पर हमें जीवन जीना होगा।


मंजिलें दूर है

मुश्किलें पास है

पर हमें मुकाम को पाना होगा।


राहों में कठिनाइयां होंगे

कदमों में कांटें होंगे

पर हमें चलना होगा।


जीवन संघर्ष का मैदान है

कसौटियों का भरमार है

पर हमें चुनौतियों को स्वीकार करना होगा।


व्यवधान बहुत है

ठोकरें अपार है

पर हमें आगे बढ़ना होगा।


अब हमें थमना नहीं

अब हमें निहुरना नहीं

चटानो के भाती

तूफ़ानों का सामना करना होगा।


जीवन मिली है तो जीना होगा 

जिंदगी में आएं है तो छाप छोड़ना होगा ।


जिंदगी को गुजारना नहीं

जिंदगी को जीना होगा 

क्यूंकि जीवन की लंबाई नहीं

जीवन की गहराई मायने होती है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Fantasy