STORYMIRROR

Awantika Bhatt

Fantasy Inspirational

4  

Awantika Bhatt

Fantasy Inspirational

जीवन की कविता

जीवन की कविता

1 min
176

जीवन एक रुकने की जगह है,

 जो होना है उसमें एक विराम, 

सड़क के किनारे एक विश्राम स्थल, 

मधुर अनंत काल के लिए।


हम सब की अलग-अलग यात्राएँ हैं, 

रास्ते में अलग-अलग रास्ते हैं,

 हम सब कुछ सीखने के लिए थे,

 लेकिन रहने का मतलब कभी नहीं था...


हमारी मंजिल एक जगह है, 

जितना हम जानते हैं उससे कहीं ज्यादा।

 किसी के लिए सफर तेज,

 किसी के लिए सफर धीमा,


और जब यात्रा अंत में समाप्त हो जाएगी,

 तो हम एक महान इनाम का दावा करेंगे,

 और प्रभु के साथ मिलकर

 एक चिरस्थायी शांति पाएंगे।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Fantasy