झगड़ा मिटाना पड़ेगा
झगड़ा मिटाना पड़ेगा
मंदिर और मस्जिद का वो झगड़ा मिटाना पड़ेगा
इस सरजमी पर मोहब्बत का इक आशियाना बनाना पड़ेगा
ऊपर वाले ने क्या लिखा है ये बताना पड़ेगा
उसे गीता और मुझे क़ुरान पढ़ाना पड़ेगा
चाहे दीवाली हो या बैसाखी या क्रिसमस या हो ईद
देश के हर इंसान को मिल कर मनाना बताना पड़ेगा
यारो इससे बड़ी कोई इंसानियत नही
इंसान को इंसान के काम आना पड़ेगा
किस कि गीता में लि खा है किस कि कुरान मे लिखा है नफरत धर्म है
मिल के इस दुनिया से नफरत को मिटाना पड़ेगा
कई टुकडों में चाहते हैं जो हमें बाँटना
ऐसे गद्दारों को भारत से मिटाना पड़ेगा।
