'दोस्त देखा जायेगा'
'दोस्त देखा जायेगा'
जब होगा वार तो देखा जाएगा
गम न कर तू दोस्त सब देखा जाएगा
किस तरह मना लूं तुझे
ऐ मेरे दोस्त देखा जाएगा
चल दिए तो फिर कहीं रुकना नहीं
रास्ता कठिन है देखा जाएगा
इंतजार अब तो नहीं है इंतजार
ऐ दोस्त देखा जाएगा
दोस्त के नाम का ऐसा ज़िक्र क्या
ऐ मेरे दोस्त देखा जाएगा
वक्त करता है 'सबका' फैसला
वक्त को हर बार देखा जाएगा
जब होगा वार तो देखा जायेगा।
