STORYMIRROR

Swapnil Choudhary

Others

4  

Swapnil Choudhary

Others

"है इजाज़त सवाल करना"

"है इजाज़त सवाल करना"

1 min
371


अगर है इजाजत तो सवाल करना

अपने दिल में मलाल करना

थी कोई खबर है कोई आस-पास मेरे 

मै अपनी सोच में गुम था ख़्याल करना

खुशी से गुजरे ये सब के लिए तो अच्छा है

ये जिंदगी है इससे कभी वबाल मत करना

जब आएगी मुश्किल वो हल भी कर लेंगे

खुद अपने वास्ते जीना मुश्किल मत कर लेना

अगर है इजाजत तो सवाल करना

अपने दिल में मलाल करना।


Rate this content
Log in