STORYMIRROR

Jalpa lalani 'Zoya'

Romance

3  

Jalpa lalani 'Zoya'

Romance

जब तक है जान

जब तक है जान

1 min
256

हवाओं आर लिखा है मैंने

मेरी खुशबू की स्याही से तेरा नाम


आज कर रही हूं अपने प्यार का एलान

जिसे पढ़कर जान ले आज पूरी आवाम


इन वादियों में करना है आगाज़

फ़िर चाहें जो भी हो अंजाम


भले करदे दुनिया हमें बदनाम

एक दिन करेंगे हमारे प्यार पर सब गुमान


आज करने है पूरे सारे अधूरे अरमान

चल पड़ी है अब मेरे दिल की कलम


लिख रही हूं अपने दिल की दास्तान

अब नहीं रुकेंगी यह जब तक है जान।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance