STORYMIRROR

Dhan Pati Singh Kushwaha

Inspirational

4  

Dhan Pati Singh Kushwaha

Inspirational

जब प्यार ही हम देंगे..........

जब प्यार ही हम देंगे..........

1 min
426

जब प्यार ही हम देंगे,तभी प्यार भी पाएंगे,

बोयेंगे फसल जिसकी,वही काट ही पाएंगे ।


चाहत प्यार होती सबकी,सब सदियों से जाने हैं,

जीवन में बहार आती,अमर इनके तो अफ़साने हैं।

जो प्यार लुटाएंगे , वे ही बदले में पाएंगे,

जब प्यार ही हम देंगे,तभी प्यार भी पाएंगे,

बोयेंगे फसल जिसकी,वही काट ही पाएंगे ।


शुरुआत है सरल होती, निभाना है बहुत मुश्किल,

बलिदान है मांग इसकी , अनिश्चित होता है फल।

हर कुर्बानी को जो है तत्पर,निभा वे ही इसे पाएंगे,

जब प्यार ही हम देंगे,तभी प्यार भी पाएंगे,

बोयेंगे फसल जिसकी,वही काट ही पाएंगे ।


बेशर्त ही प्यार जग में, होता केवल सच्चा है,

लालच और स्वार्थ रहित,सरल मानो एक बच्चा है।

जो कुछ नहीं भेद करें , निभा वे ही बस पाएंगे,

जब प्यार ही हम देंगे,तभी प्यार भी पाएंगे,

बोयेंगे फसल जिसकी,वही काट ही पाएंगे ।


(नोट-गाना जिसकी धुन पर इस गाने को लिखा गया-"सौ बार जनम लेंगे,सौ बार फना होंगे......)


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational