STORYMIRROR

Rushabh Bhatnagar

Abstract

2  

Rushabh Bhatnagar

Abstract

जब मौत आई तो अपना देश याद आया

जब मौत आई तो अपना देश याद आया

1 min
3.2K

पहले बहुत कहते थे कि हमारे देश में क्या रखा है,

बहुत कुछ कहा था हमारे देश के बारे में बहुत लोगों ने,

जब मौत आएगी,

तो अपना घर याद आया ,

अपना वतन याद आया।

जब महामारी पूरे देशों में फैली हुई है,

पूरे दुनिया में फैली है,

इन लोगों को जरा समझा और अपने घर की याद दिलाओ,

जब मौत आती है तभी अपने देश की मिट्टी आ जाती है,

इसलिए कभी दूर अपने देश की बुराई ना करना,

इस महामारी में भी दूसरे देश में फंसे अपने लोगों को भी बचाने जा रही है सरकार,

इसलिए अपना और अपने देश का नाम हमेशा रोशन करें,

कभी भी अपने देश की बुराई ना करें,

अपना देश अपना वतन अपनी मिट्टी और अपना घर,

हमेशा साथ देता है और हमेशा साथ देता रहेगा।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract