STORYMIRROR

Rushabh Bhatnagar

Others

3  

Rushabh Bhatnagar

Others

मेरे बचपन की यादें

मेरे बचपन की यादें

1 min
204

बचपन में स्कूल जाना

स्कूल से घर आना

टीवी के सामने बैठ जाना

अपने मम्मी के सीरियल

हटाकर अपने कार्टून लगा लेना

मैं पसंदीदा कार्टून

मोटू पतलू डोरेमोन

शिनचैन और भी बहुत सारे कार्टून


फिर दोपहर को अपना सो जाना

शाम होते ट्यूशन जाना

ट्यूशन से आकर अपने

दोस्तों के साथ खेलने जाना

फिर खेलने के बाद अपना

वापसी कार्टून देखना

फिर रात को थोड़ा माँ के साथ

सीरियल देखना

खाना खा कर सो जाना


वह दिन मुझे आज भी याद आते हैं

और वह मेरा बचपना आज भी

नहीं गया है

मैं आज भी वह सारे कार्टून

देखा करता हूं जब भी मुझे वक्त मिलता है

मैं कार्टून देखने का बहुत शौकीन हूं

जो मुझको सबसे ज्यादा अच्छे लगते हैं

कार्टूनों के कलाकारी

इसलिए कभी भी अपना बचपना ना छोड़ो

बचपना ही सबसे बड़ा बड़प्पन है.


Rate this content
Log in