क्या तुम मेरी दोस्त बनोगी
क्या तुम मेरी दोस्त बनोगी
कभी लड़की को कहते हैं कि
तुम मेरी दोस्त बनोगी,
ऐसा चेहरा बना लेती हैं कि
जैसे उनसे शादी करने को कहते हैं,
जैसे कि किसी का घर मांगा हो,
लड़कियों की दोस्ती मानना,
तो बहुत ही मुश्किल हो जाता है,
कुछ भी कह लो ,
उनसे दोस्ती से बहुत कुछ सीखने
मिल जाता है जिंदगी में,
पर लोगों के ख्यालों को कौन
समझाए,
जब भी कोई लड़का लड़की
दोस्त मानते हैं ,
तो लोग तो कुछ और ही सोचते हैं,
कुछ लोगों ने नज़रिया ही
खराब बनाकर रखा है,
लड़के लड़कियों के खिलाफ,
लोगों को तो लगता है
इनके बीच चक्कर चल रहा है,
जरूरी नहीं कि हर वक्त
सब चीज खराब हो,
लड़के-लड़कियाँ भी बहुत अच्छे
दोस्त बनकर रहते हैं,
यह इतिहास भी गवाह है,
लड़के लड़कियों से भी
दोस्त हमेशा बने रहते हैं.
