जान से प्यारा
जान से प्यारा
हमें जान से प्यारा है यह वतन
ईमान से प्यारा है यह वतन
मेरे शान से प्यारा है यह वतन
स्वाभिमान से प्यारा है यह वतन।
मेरा वतन केवल भू भाग नहीं
भारत है स्वयं में राष्ट्र पुरुष,
मां जिसे यहां सब कहते हैं
सम्मान से प्यारा है यह वतन।
जिसकी है गौरवशाली गाथा
है सत्य अहिंसा परिभाषा,
विश्व भाव बंधुत्व संजोए
अभिमान से प्यारा है यह वतन।
मातृभूमि पर प्राण न्यौछावर
अपना है सर्वस्व समर्पण,
तेरी आना सदा सम्मान रहे
हैं मान से प्यारा शिवम् वतन।
