STORYMIRROR

जामुनी शाम

जामुनी शाम

1 min
230


आज शाम की जामुनी रंगीनियाँ

कुछ कह रही है कानों में गुनगुनाती 

मादक रस छलकाती !

 

मैख़ाने की दहलीज़ से जो

बहती है एक नशीली गंध 

वो कुछ कुछ तुम्हारी साँसों से

बहती बहका जाती है !


हाँ ये तुम्हारे लबों पर

ठहरे तील की सरगोशियाँ

मेरी नस-नस में खुमार जगाती

करीब लाती है तुम्हारी ओर खींचती,

मेरी ऊँगलियों को तुम्हारे गेसू से

खेलने की दावत देती !


ए मल्लिका ए हुश्न है बंदे को

इजाज़त गर रुख़सार को

चुमती लटें सँवार दूँ !


जरा नज़दीकीयाँ बढ़ाओ

एक लहजे से उठती तुम्हारी पलकों पर

<

p>बैठी हया की चिलमन हटा लूँ तो

शाम चले अपनी हल्की रफ्तार पर !

 

रूप की रोशनी से रश्मियाँ

रुपहली छलकती है

तुम्हारे तन की परत से

कुछ-कुछ चाँदनी के साये सी !


तुम्हारी नासिका से बहती 

संदल सी महकती साँसे

टकराती हैं मेरे वजूद को

नशेमन में बहकाती !

 

ए हुश्नवाले रहम की इल्तिजा है 

इश्क को बहा ले जाती है

आँधी तुम्हारी देह की

नाजुक नज़ाकत की !


"सुनो सनम"

मैं अपनी हर एक साँस

आज इस गुलाबी

शाम के नाम करुँ

मेरे सीने पे सर रखकर

पंखुड़ियों सी जो

बरस जाओ मुझ पर।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance