STORYMIRROR

Umesh Shukla

Fantasy Inspirational

4  

Umesh Shukla

Fantasy Inspirational

जागेगा अवाम

जागेगा अवाम

1 min
242

वक्त करवट ले रहा

कर रहा यह ऐलान

ये अंधेरा अब खत्म

होगा जागेगा अवाम

कुछ लोग लोकतंत्र का

उड़ा रहे खुला उपहास

उनको भी अहसास हो

चला, बदलेगा इतिहास

लोकतंत्र में जनता होती

सत्ता की भाग्य विधाता

पांच साल में वही लिखती

सब नेताओं का बहीखाता

जैसे जैसे नजदीक आ रही

लोकसभा चुनाव की बेला

सक्रिय होने लगा है सभी

राजनीतिक दलों का तबेला

हे ईश्वर मेरे देश के लोगों

को देना सद्बुद्धि का दान

सही सरकार के चयन को

करें सन्मति से वो मतदान



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Fantasy