STORYMIRROR

Sunayana Borude

Romance Tragedy Fantasy

3  

Sunayana Borude

Romance Tragedy Fantasy

इश्क़ का जुनून..

इश्क़ का जुनून..

1 min
289

दर बदर की राहों पर

इश्क़ ऐसे ही मिलता नहीं

करनी पड़ती है 

शिद्दत से इबादत

यूँ माँगने से खुदा झुकता नहीं

तुम साँसो में जब नाम उसका सौ दफा दोहराते हो

तब कही जाकर उसकी एक धीमी झलक पाते हो

जब जन्नतों को दुत्कार कर

उसकी मन्नतें करते हो

तभी तो ये तड़प का दरिया 

उस सुकून की झिल से मिल जाता है...

सच कहते है आशिक के इबादत करनी पड़ती है

इश्क़ के जुनून के खातिर

खुदाई से बगावत करनी पड़ती है..



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance