STORYMIRROR

Natawar Singh Dewal

Romance Tragedy Thriller

4  

Natawar Singh Dewal

Romance Tragedy Thriller

इश्क़

इश्क़

1 min
263

खाते थे कभी साथ मरने-जीने की कसमें

वहीं रिश्ता आजकल मौत का फंदा हों गया हैं ।


होती थीं कभी हीर-रांझा सी भी रस्में

जिस्मफरोशी का अब धंधा हों गया हैं।


चुप-चुप के मिलने के भी कभी होते थे जश्ने

आजकल बेवफाई के नाम हर घर में दंगा हो गया हैं


रहते थे कभी पवित्र बंधन के भी चर्चे

आजकल इश्क़ अंधा कम गंदा ज्यादा हो गया है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance