STORYMIRROR

Mayank Saxena

Romance

3  

Mayank Saxena

Romance

इश्क़ की कहानी

इश्क़ की कहानी

1 min
265

हम दिल की कलम से

तेरे मेरे इश्क़ की कहानी, 

वो पहली मुलाकात की बातें, 

जब मिले थे दिल और आंखें। 

वो पहली मरतबा जब थामा था हाथ तेरा,

अंगूठी पहना कर मिला था साथ तेरा। 

और वो पूरनमासी की रात का अफसाना, 

जब साथ फेरे लेकर लिखा था इश्क़ का तराना। 

ख्वाब, ख्वाहिशें पूरी हो चुकी थी,

जो मांगी थी खुदा से दुआ वो मेरी हो चुकी थी। 

हर पलक पे मेरी तेरे ख्वाब है, 

तु है तो हर पल मेरा लाजवाब है, 

मेरे अंधेरे को दूर करने वाली रोशनी है तू, 

मेरी जिंदगी, मेरी संजीवनी है तू। 

हर अल्फ़ाज़ मेरे लबों का तेरे लिए है,

लिखते रहेंगे यूँ ही हमेशा

दिल की कलम से

तेरे मेरे इश्क़ की कहानी।। 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance