STORYMIRROR

Mayank Saxena

Romance

2  

Mayank Saxena

Romance

पलक झपकते

पलक झपकते

1 min
251

पलक झपकते ही

दुनिया बदल जाती है,

जब तू सामने मेरे आ जाती है।

मेरी जिंदगी मानो जिंदगी बन जाती है,

जब तू मुस्कराते कर 

मेरा हाथ थामे लेती है।

हर ख्वाब सच्चा सा लगता है,

जिंदगी गुलजार सी लगती है,

शाम सुहानी सी लगती है,

जब तू करीब होती है।

परवाह नहीं रहती जमाने की,

बस इश्क मे मसरूफ रहता हूं।

ए जिंदगी, वाह क्या तोहफा दिया है

कि मेरे ख्वाबों से मुझे जोड़कर,

तू ने मुझे जिंदगी का 

सबसे बड़ा तोहफा दिया है।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance