STORYMIRROR

Dhanjibhai gadhiya "murali"

Romance Thriller

4  

Dhanjibhai gadhiya "murali"

Romance Thriller

इश्क के सिवा

इश्क के सिवा

1 min
218

तुजे पाना मेरा ख्वाब है,

तुजे मिलना मेरा अरमान है,

आकर दिलमें बस जा सनम,

इश्क के सिवा दुनियामें रखा क्या है ?


मोसम बडा सुहाना है,

दिल मेरा दिवाना है,

आकर गले लग जा सनम,

इश्क के सिवा दुनियामें रखा क्या है ?


हूश्न तेरा बेसूमार है,

मुजको मदहोंश बनाता है,

आकर बांहोंमें सिमट जा सनम, 

इश्क के सिवा दुनियामें रखा क्या है ?


इश्क की तू मल्लिका है,

हश्न की तू कयामत है,

"मुरली" के दिलमें समा जा सनम,

इश्क के सिवा दुनियामें रखा क्या है ?


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance