STORYMIRROR

AVINASH KUMAR

Romance

4  

AVINASH KUMAR

Romance

इस तरह

इस तरह

1 min
319

इस तरह तुझको दिल से अपने भुलाया भी नहीं

तेरी यादों को दिल से कभी भुलाया ही नहीं


मेरी हर खुशी मेरे हर गम में हर पल शामिल थी तुम

बाद तेरे किसी ने हंसाया भी नहीं समझाया भी नहीं


तेरे अलावा और किससे रखते हम वफा की उम्मीद

बाद तेरे जाने के कोई आया भी नहीं हमने बुलाया भी नहीं


 उम्मीद हो जिसमें थोड़ी बहुत भी मिलने की तुझसे

 निगाहों ने ऐसा कोई ख्वाब कभी दिखलाया भी नहीं

   

 एक वादे पर किसी के लुटा देते हम सबकुछ अपना

 क्या करे किसी ने अब तक हमको आजमाया भी नहीं


दोष तेरा नहीं, फूल से मेरे, इस नाजुक दिल का है

क्या करे किसी ने अब तक इसको इतना तड़पाया भी नहीं


 कैसे गिनता कितनी रातें जागकर काटी हैं याद में तेरी,

 हिसाब अब-तक जिसका मैंने लगाया भी नहीं


 सफर कटता भी तो आखिर किसके भरोसे कटता

मिला कोई हमदर्द भी नहीं हमसाया भी नहीं


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance