STORYMIRROR

Lakshman Jha

Inspirational

4  

Lakshman Jha

Inspirational

इंतजार

इंतजार

1 min
25


सुनाता हूँ व्यथा अपनी व्यथा का गीत गाता हूँ

कोई साथी नहीं मिलता खुद ही गुन गुनाता हूँ !!


सजाकर भंगिमाओं को सब का दीदार करता हूँ 

निगाहें मेरी तरफ आने का ही इंतजार करता हूँ !!


आवाज दे-दे करके हम उनको बुलाया करता हूँ 

वे आयें या ना आयें यहाँ निरंतर आशा करता हूँ !!


लिख -लिख कर अनुभव सब दिन साझा करता हूँ 

पर उनकी प्रतिक्रिओं का सदा उम्मीद ही करता हूँ !!


प्रिय प्रियबर बन गए सारे मित्रों का स्वागत करता हूँ 

लोगों के दिल में बसने का मंत्र सदा मन में जपता हूँ !!


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational