इंतजार
इंतजार
तेरे आने का था इंतजार मुझे
मेरी खुशियों में लगेगा
चार चांद एतबार था मुझे।
तेरी पायल की झंकार
गुजरेगी पूरे घर में
यह था इंतजार मुझे।
हंसते-हंसते आंखों से
करती हूं तेरा दीदार
सब कुछ भुला कर
करती हूं तेरा इंतजार।
सोच के मन मुस्कुरा देता है
हर रोज की तरह
तेरा इंतजार किया करता है।

