इंतजार के चार दिन
इंतजार के चार दिन
आज इलेक्शन की गहमा गहमी बंद हो जाएगी
सारी ई वी ऍम स्ट्रांग रूम में चली जाएँगी।
नेता लोगों को अब रिजल्ट का डर सताएगा
२३ मई तक कुछ नहीं भाएगा।
बहुत मेहनत के बाद अब थोड़ा आराम आएगा
कोई पहाड़ों पे तो कोई विदेश घूमने जायेगा।
प्रत्याशी अलग अलग भविष्यवाणिओं से डरेगा
ये चार दिन दिल बस धक् धक् करेगा।
टीवी भी अब शायद दिन भर चलेगा
सारा दिन एग्जिट पोल और डिबेट, बीवी को बहुत खलेगा।
एग्जिट पोल्ल किसी को हंसाएगा और किसी को डरायेगा
ई वी एम को ही पता है कौन जायेगा ,कौन आएगा।
कोई भी सरकार बने हमें क्या
हम तो पहले की तरह दाल रोटी ही खायेगा।
