STORYMIRROR

Geeta Upadhyay

Abstract

4  

Geeta Upadhyay

Abstract

इंसानियत का पाठ पढ़ाएं

इंसानियत का पाठ पढ़ाएं

1 min
307

एकता में अनेकता के गीत 

क्यों बुझे- बुझे से होकर गायें

अपनी विशेषताओं को ना भूल कर

अलगाववादी नीतियों से

एकजुट होकर पीछा छुड़ाएं


 गरीबी बेरोजगारी भ्रष्टाचारी से लड़े

और अमन चैन का एक गुलिस्ता बनाएं

एससी एसटी ओबीसी जरनल कैटेगरी

बंद करके फिर से संविधान की एक

नई प्रस्तावना लिखी जाए 


ना कोई हिंदू हो ना मुस्लिम

 ना कोई सिख और ना ही ईसाई

 ना कोई जाति ना कोई धर्म 

जिसमें हम सब भारतवासी 

कहलाए


अपनी योग्यता के अनुसार हर

कोई अपनी मंजिल को पाये

इतिहास में रहने की आदत को छोड़ 

वर्तमान में बात करने से ना शर्माए 


जो दिमाग में चलता है वही 

जुबां पर लाएं

अपने अधिकारों को समझ कर अपने 

कर्तव्य निभाएं

आने वाली पीढ़ी को इंसानियत का पाठ पढ़ाएं।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract