STORYMIRROR

Chandresh Kumar Chhatlani

Tragedy

2  

Chandresh Kumar Chhatlani

Tragedy

इंसान जिन्दा है

इंसान जिन्दा है

1 min
194

वह अपनी आत्मा के साथ बाहर निकला था, आत्मा को इंसानों की दुनिया देखनी थी। वे दोनों एक मंदिर में गये, वहां पुजारी ने पूछा, "तुम हिन्दू हो ना !" आत्मा हाथ जोड़ कर चल दी। और एक मस्जिद में गये, वहां मौलवी ने पूछा, "तुम मुसलमान हो ना !" आत्मा ने मना कर दिया।

फिर एक गुरुद्वारे में गये, वहां पाठी ने पूछा, "तुम सिख तो नहीं लगते।" आत्मा वहां से चल दी। और एक चर्च में गये, वहां पादरी ने पूछा, "तुम ईसाई हो क्या ?" आत्मा चुपचाप रही। वे दोनों फिर घर की तरफ लौट गये। रास्ते में उसकी आत्मा ने कहा, "इंसान मर गया, सम्प्रदाय ज़िन्दा है।"

उसने कहा, "नहीं ! "इंसान जिंदा है, सभी जगह सम्प्रदाय नहीं होते।"

अपनी बात को साबित करने के लिए वह अपनी आत्मा को पहले एक अस्पताल में लेकर गया, जहाँ बहुत सारे 'रोगी' ठीक होने आये थे और फिर एक जेल में लेकर गया, जहाँ बहुत सारे 'कैदी' थे और मदिरालय लेकर गया, जहाँ सब के सब 'शराबी' थे।

एक विद्यालय लेकर गया, जहाँ 'विद्यार्थी' पढ़ने आये थे। अब आत्मा ने कहा, "इंसान ज़िन्दा तो है, लेकिन कुछ और बनने के बाद।"


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy