इंडिया गेट के मोमबत्ती वाले
इंडिया गेट के मोमबत्ती वाले


तबाह हो गया था धंधा पथिक
मोमबत्ती बनाने वाले का
भला हो हाथरस वालों का
भूख दीवाली तक तो नहीं रुकेगी
पर इस हफ्ते खूब मोमबत्तियां बिकेंगी
जया जी भी आए फिर शायद
इंडिया गेट के पास
एक मोमबत्ती से करने देश की बेटी को याद।