STORYMIRROR

"इम्तिहान"

"इम्तिहान"

1 min
13.9K


हर इम्तिहान के हमेशा दो ही नतीजे होते हैं

या तो हम पास होते हैं या फिर फेल होते हैं

इसके अलावा यहाँ पर कोई तीसरा पक्ष नहीं है

नाकाम न हुआ कभी जो ऐसा कोई शख़्स नहीं हैं

   

इसीलिए नतीजों की परवाह किए बगैर बस आगे बढ़ो 

बिना किसी की मदद लिए तुम खुद अपनी कहानी गढ़ो

मेहनत और इबादत बेशक दोनों ही बेहद ज़रूरी हैं

जो चाहोगे मिलेगा वहीं अगर तैयारी आपकी पूरी है

जो कामयाब हो गए अगर तुम फिर तो बहुत ही बढ़िया है

जो न हुए तो दोबारा कोशिश करना ही सफलता की पुड़िया है

हँसने वालों पर ध्यान न देना वो तो हमेशा हँसते ही रहेंगे

कुछ भी कर लो चाहे तुम फब्तियां तुम पर कसते ही रहेंगे

तलब क्या होती है, ये तलब को तू अब बता दे

तड़प क्या होती है, ये तड़प को तू अब समझा दे।

ज़िन्दगी के इम्तिहान से बड़ा कोई इम्तिहान नहीं

बिना नाकाम हुए तो यहाँ बनता कोई महान नहीं।

#positiveindia


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational