STORYMIRROR

RockShayar Irfan

Others

4  

RockShayar Irfan

Others

बारिश के भीतर कहीं

बारिश के भीतर कहीं

1 min
491

काग़ज़ की कश्ती है या बचपन की मस्ती है

बारिश के भीतर कहीं बादलों की आबाद बस्ती है


भिगो देती है जो तन को, भिगो देती है जो मन को

सावन बनाती है जो सावन को बारिश वो हस्ती है


बूँदों में इसकी ताज़गी है, आवारगी है, दिल्लगी है

फ़िक्र से कोसों दूर इसमें नई ज़िंदगी बसती है


प्यास को मिटाने का दावा करती रही है सदियों से

महसूस किया तो पता चला छुपी इसमें तिश्नगी है


समंदर के अंदर का गुबार समेट लेते हैं बादल

उसी गुबार के थमने पर अक्सर ये बरसती है


बारिश के बारे में बहुत कुछ लिखा जा चुका है

ज्यादा कुछ नहीं ये आबोहवा की मटरगश्ती है।



Rate this content
Log in