इज्जत कीजिए
इज्जत कीजिए
बड़ी हसीन हैं ये ज़िन्दगी,
थोड़ी इज्जत कीजिए,
मिले जब राह में भटका कोई मुसाफिर,
हाथ बढ़ा कर साथ दीजिए
थोड़ी इज्जत कीजिए,
ज़िन्दगी सबकी अमूल्य हैं,
गुस्सा हो या घमंड,
सब त्याग दीजिए,
थोड़ी इज्जत कीजिए।।
इस ज़िन्दगी के बाद मिलो तुम या नहीं,
हर किसी से प्यार कीजिए,
रहे हम या ना रहे पर बातें हमेशा हो,
ऐसा काम कीजिए,
नफ़रत को भी हो एहसास प्यार का,
इतना खुद पर विश्वास कीजिए,
थोड़ी इज्जत कीजिए,
बड़ी हसीन हैं ये ज़िन्दगी,
थोड़ी इज्जत कीजिए।।
