नेता जी सुभाषचन्द्र बोस
नेता जी सुभाषचन्द्र बोस
तेईस जनवरी सन् अट्ठारह सौ सत्तानवे
पावन कटक उड़ीसा धाम
प्रभावती-जानकीनाथ बोस के घर
जन्मा एक वीर इंसान
सुभाष चंद्र बोस है उनका नाम।
पांच वर्ष में प्रारम्भ की शिक्षा
पढ़-लिखकर बना महान
सुभाष चंद्र बोस है उनका नाम।
सद्कर्मों में लगाता मन सदा
कभी करता न अभिमान
सुभाष चंद्र बोस है उनका नाम।
ससम्मान उत्तीर्ण कर स्नातक परीक्षा
आई.सी.एस.में कर दिया कमाल
सुभाष चंद्र बोस है उनका नाम।
संकल्प ले मातृभूमि सेवा का
आई.सी.एस.पद दिया त्याग
आजाद हिंद फौज गठित कर
किया बड़ा नेक काम
सुभाष चंद्र बोस है उनका नाम।
तुम मुझे खून दो,मैं तुम्हें आजादी दूंगा
जन-जन को दिया पैगाम
मातृभूमि की रक्षा के खातिर
सबकुछ कर दिया कुर्बान
सुभाष चंद्र बोस है उनका नाम।
कहते विमान दुर्घटना में
नेताजी त्यागे अपना प्राण
पर इस अनबूझ पहेली का
आज तक मिला न कोई प्रमाण
अगाध मातृभूमि प्रेम के खातिर
अमर है जिसका नाम
मां भारती के वीर सपूत को
मेरा शत्-शत् प्रणाम।
