जीत लिया
जीत लिया
जीत लिया जिसने खुद को,
दुनियां उसकी हो जाती है,
दर बदर भटकने वालो को,
उसका मैं ही खा जाता उसको।
खुद के दम पर चलना सीखो,
दूसरे कंधो पर तो मुर्दे जाते,
जिंदगी को खुद जीना सीखो,
दूसरे तो धोखा दे जाते।
विश्वास ईश्वर पर करना सीखो,
अपनो से उम्मीद ना रखो,
वो तुम्हारे हैं सपनों से भी जलते,
है तुम्हे डुबाने का विचार रखते।
