कर्तव्य जुनून के साथ
कर्तव्य जुनून के साथ
जुनून है तो जान है
जान है तो जहान है
तू आत्मसात तो कर
देख फिर पत्थर में भी भगवान है
तू ना डर कर्तव्य पथ पर चल
ठान ले तू एक बार उसे कर गुजर
कर ले कर्तव्य की बार-बार पूजा
फिर देख तेरे जैसा ना कोई दूजा
छोड़ देगा सबको पीछे
जब जब तू ने कर्तव्य की आत्मा को पूजा।
