मां
मां
1 min
64
मां के लिए क्या लिखूं,
उन्होंने तो खुद मुझको लिखना सिखाया था
वो पढ़ी तो नहीं थी पर उन्होंने शिक्षा का महत्व बताया था
इमानदारी
सदाचारी
सध मार्ग
पर चल उदेश्य प्राप्त का राह दिखाया
क्या होगा IIT / IIM करके अच्छा सीख सिखाया था.
बस कुछ कमी रहोगी होगी मेरे मैं
मां ने कही दण्डित, मार नहीं खिलाया था
