STORYMIRROR

Dr. MULLA ADAM ALI

Inspirational

4  

Dr. MULLA ADAM ALI

Inspirational

ईश्वर का संदेश

ईश्वर का संदेश

1 min
275

जब टूटने लगे हौसले, थमने लगे पाँव,

तभी आता है ऊपर से कोई मधुर आवाज़।

कहता है — “मत डर, मैं तेरे साथ हूँ,

हर अंधेरी रात के बाद एक नई भोर का साथ हूँ।”


भगवान का संदेश होता है बड़ा सरल,

न मंदिर, न मस्जिद — बस मन से कर ले ग़ुज़ारिश सरल।

वो कहता है — “प्यार बाँट, द्वेष नहीं,

मदद कर, मगर दिखावा कहीं नहीं।”


"हर जीव में मैं हूँ, हर दिल मेरा घर है,

जो करे सच्चाई से प्रेम, वही सबसे बेहतर है।"

“छोटी-छोटी बातों में मत उलझ,

हर दिन एक नई शुरुआत कर, खुद से सुलझ।”


वो बताता है — “करम ही पूजा है सच्ची,

भाषा, जात, मज़हब से बड़ी है भावना सच्ची।”

“हर आँसू पोछ, हर भूख मिटा,

तेरी सेवा में ही है मेरा पता।”


भगवान का संदेश है — “मनुष्य बनो महान,

प्यार, सहनशीलता और दया रखो अपने प्राण।”

“मैं वहीं हूँ, जहाँ मन हो निर्मल,

जहाँ हो सच्चा प्रेम, और आत्मा में उजास संबल।”


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational