ई एम आई
ई एम आई
भला हो इस दौर में ई एम आई का
लुत्फ ले रहें हैं थोड़ी सी कमाई का ।
खुशहाल जो चाहते रखना बीवी को
भूले से भी न करे ज़िक्र हरजाई का।
अब तो टाइप,कॉपी,पेस्ट सेल्फी ही है
काम क्या है कलम, दवात ,रौशनाई का ।
पैर छूना ,गले लगना, मिलना-जुलना
छोड़िये,अब दौर है तक़नीकी बधाई का ।
ऐशो-आराम की लत ने बीमार कर दिया
रोज सुबहो-शाम नाम लेते हैं दवाई का।
