भूल जाती हूँ मैं
भूल जाती हूँ मैं
हाँ,आदत है मुझे भूल जाने की ।
भूल जाती हूँ, अकसर समय पर दवाई लेना।
बच्चो का होमवर्क कराना,
कभी-कभी खाने में नमक डालना,
बुजर्गो की कही कोई बात,
साथ में यह भी तो भूल जाती हूँ तुम्हारा चिल्लाना,
मेरे खाने में सौ कमियाँ निकालना,
मायके का जिक्र हर बात में करना,
माँ का फोन आने पर तुम्हार यूँ चिड़चिड़ाना,
पापा के घर आने पर मुझे आँख दिखाना,
भाई के घर पर ठहर जाने पर रोज-रोज की चिक-चिक,
इतना सब भूलने के बाद भी याद रहता है-
तुम्हारा लंच तैयार करना, दोपहर और शाम का खाना बनाना,
तुम्हारे कपड़े धुलना,प्रेस करना
माँ की दवाई देना,
बापू जी का चश्मा ढूँढना,
तुम सबकी हर जरूरत का ध्यान रखना,
हाँ, फिर भी भूल जाती हूँ मैं।
