रहे तो
रहे तो
रहे तो उम्र भर रहेंगे
वर्ना बने एक ख्वाब रहेंगे
रहे तो एक किताब रहेंगे
वर्ना बने एक दीमक रहेंगे
रहे तो एक महबूब रहेंगे
वर्ना बने एक एहसास रहेंगे
रहे तो एक समुंदर रहेंगे
वर्ना बने एक सेहरा रहेंगे
रहे तो साथ जिंदगी भर रहेंगे
वर्ना बने एक सवाल रहेंगे
रहे तो सच्ची मोहब्बत रहेंगे
वर्ना बने एक आस्तीन का साँप रहेंगे...
