STORYMIRROR

Amrita Singh

Drama

3  

Amrita Singh

Drama

होली की बोली

होली की बोली

1 min
258

फूलो कि बरसात,

रंगों कि बहार,

आओ आज मिलकर मनाये,

ये होली की फुहार !


रूठे हुए को मनाना है,

सबको गले से लगाना है,

पकवानो से सजी ये होली,

मलंगों की टोली है !


बुराई को हराकर अब,

अच्छाई को लाना है,

खुशियों से सराबोर हो,

रंग बिरंगे रंगों मे रंग जाना है !


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama