बारिश का मौसम
बारिश का मौसम


बारिश का मौसम हो
तुम रहो मैं रहूँ
गरम चाय की
चुस्कीयाँ हो और
ढेर सारी बातें हो।
कुछ तुम कहो कुछ मैं कहूं
बातों का सिलसिला जारी रहे।
कुछ मेरी शिकायतों का सिलसिला
हो, कुछ तुम्हारी मनमानियां हो ।
बारिश का मौसम हो
तुम रहो मैं रहूँ
गरम चाय की
चुस्कीयाँ हो और
ढेर सारी बातें हो ।