बाल्यपन
बाल्यपन

1 min

29
बाल्यपन होता है
बड़ा निमर्ल मनोरम
ना किसी से भेदभाव
ना ही होती है जलन।
बाल्यपन होता है
बड़ा निमर्ल मनोरम
ना होता हैं किसी से छल कपट
बस प्रेम से ही सराबोर होता है
बाल्य जीवन।
बाल्यपन होता है
बड़ा निमर्ल मनोरम
ना होता हैं कोई जाति-पाती
का भेद भाव
ना ही होती हैं किसी से कोई रंजिश
समाज को सरोकार है ऐसे
लोगों की जो बाल्य जीवन के
मूल्यों को समाज में ला सके
क्योंकि ,
बाल्यपन होता है
बड़ा निमर्ल मनोरम ।